सोशल मीडिया पर तो छोड़िए, टीवी चैनलों पर दिखाए गए एक वीडियो में दिखता है कि किसी चुनाव के लिए एक प्रत्याशी नामांकन भरने जा रहा है। उसमें प्रत्याशी के ज़िंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इसी वीडियो को कुछ न्यूज़ चैनलों ने इस दावे के साथ ख़बर चला दी कि 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाए गए। मामला तो यहाँ तक पहुँच गया कि उस मुखिया प्रत्याशी और कई अन्य लोगों पर राजद्रोह और लोक शांति में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया। मुखिया प्रत्याशी सहित 10 लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया। मोहम्मद ज़ुबैर ने इस मामले में ट्विटर थ्रेड में पूरे घटनाक्रम को विस्तार से फ़ैक्ट चेक कर सचाई बताई है!
10 were arrested by @JharkhandPolice after a video went viral with a claim that People present in the rally were raising "Pakistan Zindabad slogans.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 24, 2022
Did they raise Pakistan Zindabad Slogans?
Shouldn't media verify before tweeting or reporting such sensitive news?
A Thread 👇🏼