त्रिपुरा में हिंसा की ख़बरें हैं। मुसलिम समुदाय को निशाना बनाकर सांप्रदायिक हमले किए गए। इसकी रिपोर्टिंग भी हुई। उस रिपोर्टिंग को लेकर अब त्रिपुरा की पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखने वाले कुछ यूज़रों और कुछ पत्रकारों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है कि वे हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं। त्रिपुरा पुलिस ने 'फर्जी जानकारी' ऑनलाइन साझा करने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत 102 सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई की है। एचडब्लू न्यूज़ नेटवर्क के लिए काम कर रही समृद्धि सकुनिया और स्वर्णा झा पर भी एफ़आईआर दर्ज की गई है।