मुंबई के मनसुख हिरेन मौत मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के पूर्व हेड और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे से मुंबई एटीएस ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की है। वाजे से ये पूछताछ ऐसे समय में हुई है जब उनके ऊपर तमाम तरह के आरोप लग रहे हैं। सचिन वाजे से पूछताछ में वह तमाम सवाल जवाब किए गए जिससे मनसुख हिरेन की मौत के राज से पर्दा उठ सके।
मनसुख हिरेन केस: एटीएस ने की सचिन वाजे से 10 घंटे तक पूछताछ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Mar, 2021
मुंबई के मनसुख हिरेन मौत मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के पूर्व हेड और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे से मुंबई एटीएस ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस के एक बड़े अधिकारी ने सचिन वाजे से पूछताछ की। पूछताछ में सचिन वाजे से पूछा गया कि आप मनसुख हिरेन को कैसे जानते हैं, तो जवाब में वाजे ने कहा कि वह मनसुख की ऑटो मोबाइल की दुकान पर कई बार उनसे मिल चुके थे इसलिए वह काफी समय से मनसुख को जानते हैं।