देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर से विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो कार की जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी यानी एनआईए ने शुरू कर दी है। दिल्ली से मंगलवार को एनआईए की एक टीम मुंबई पहुँच गयी थी। एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एनआईए ने बुधवार को मुंबई और ठाणे के कई इलाक़ों में दबिश दी और कुछ सबूत भी इकट्ठा किए हैं। एनआईए के अधिकारी उस इनोवा कार की जाँच के नतीजे के काफ़ी क़रीब पहुँच चुके हैं जो घटना के दिन स्कॉर्पियो के पीछे दो बार नज़र आई थी।
अंबानी केस: विस्फोटक मामले में छापेमारी शुरू
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 10 Mar, 2021

देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर से विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो कार की जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी यानी एनआईए ने शुरू कर दी है। दिल्ली से मंगलवार को एनआईए की एक टीम मुंबई पहुँच गयी थी।
एनआईए अधिकारी पुलिस कमिश्नर से मिले
एनआईए की टीम सबसे पहले मुंबई के गांव देवी पुलिस स्टेशन पहुँची और वहाँ के डीसीपी राजीव जैन को लेकर मुंबई पुलिस के हेड क्वार्टर पहुँची। वहाँ पर एनआईए के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमवीर सिंह और क्राइम ब्रांच के मुखिया मिलिंद भारंबे से मुलाक़ात की। मुंबई क्राइम ब्रांच ने स्कॉर्पियो कार विस्फोटक मामले से जुड़े हुए सभी दस्तावेज एनआईए के अधिकारियों को सौंप दिए हैं अब इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर एनआईए ने अपनी जाँच शुरू कर दी है।