राहुल गांधी ने असम में चल रही अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बुधवार को ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल पर हमला बोला है।
असम में बुधवार 31 अगस्त को तीसरा मदरसा गिराया गया। यह मामला विवादास्पद होता जा रहा है। असम सरकार ने आतंकी समूहों का नाम लेकर अपने कदम का बचाव किया लेकिन मदरसा तोड़ने की वजह कुछ और बताई है। असम से सांसद और अपनी पार्टी चलाने वाले बदरुद्दीन अजमल ने इसका कड़ा विरोध किया है। ओवैसी ने भी असम सरकार की निन्दा की है।
इत्र के व्यापारी बदरुद्दीन अजमल की राजनीतिक ताक़त है असम की वे तैंतीस सीटें, जहाँ मुसलमान बहुमत में हैं। इन सीटों पर उनकी ज़बर्दस्त पकड़ है। इसके अलावा क़रीब एक दर्ज़न सीटें हैं, जहाँ वे काँग्रेस तथा दूसरे दलों के साथ मिलकर पाँसा पलट सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषक मुकेश कुमार की टिप्पणी
सांसद बदरुद्दीन अजमल चर्चा में हैं। एक वीडियो क्लिप को लेकर।उस छेड़छाड़ वाले वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'इसी भारत पर मुग़लों ने 800 साल राज किया। इस देश को इस्लामिक राष्ट्र बनायेंगे...।'