पंजाब में अमृतसर जिले के अजनाला कस्बे में पिछले दिनों हथियारों से लैस हजारों लोगों का पुलिस थाने पर कब्जा कर लेना कोई अपवाद घटना नहीं है, बल्कि पिछले कुछ सालों के दौरान पंजाब में घटी कुछ बड़ी घटनाओं से बने हालात का प्रकटीकरण है। इस घटना में जो सबसे खास और चिंताजनक बात है पंजाब में खालिस्तान की मांग और उसका समर्थन करने वाले लोग। इससे पहले जो भी घटनाएं हुईं, वे सब छिटपुट और उकसाने वाली थीं, लेकिन अजनाला की घटना पंजाब के भविष्य को लेकर डराने वाली है। इसके पीछे का कारण जो किरदार है, वह बहुत तेज गति से बढ़ता 29 साल का नौजवान है- अमृतपाल सिंह खालसा।