सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और पूर्व में मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे जूलियो रिबेरो ने दिल्ली दंगा जाँच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस उन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है जो शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे जबकि हिंसा से पहले सांप्रदायिक और उकसाने वाला भाषण देने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं नेताओं को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। उन्होंने लिखा है कि 'सच्चे देशभक्तों' को आपराधिक मामलों में घसीटा जा रहा है।
दिल्ली दंगा जाँच: जूलियो रिबेरो ने चिट्ठी लिखी, कहा- 'सच्चे देशभक्तों' को घसीटा जा रहा
- दिल्ली
- |
- 17 Sep, 2020
जूलियो रिबेरो बेदाग़ प्रोफेशनल छवि के लिए मशहूर पुलिस अफ़सर रहे हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर को रिबेरो की लिखी एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें उन्होंने दिल्ली दंगों की जाँच पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि ‘सच्चे देशभक्तों' को घसीटा जा रहा है।

पंजाब में आतंकवाद को ख़त्म करने वाले पूर्व पुलिस प्रमुख जूलियो रिबेरो ने मार्च महीने में एक लेख लिख कर इस बात पर दुख जताया था कि देश में नफ़रत का जो माहौल बनाया जा रहा है, उससे देश की विविधता के ख़त्म होने का ख़तरा है। हालाँकि तब उन्होंने दिल्ली दंगों का साफ़ तौर पर इस तरह से ज़िक्र नहीं किया था। हालाँकि उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे की जाँच को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। कई बार इसकी जाँच पर यह कहकर सवाल उठाए गए कि जाँच एकतरफ़ा है। यह भी आरोप लगाया जाता रहा है कि जिन्होंने हिंसा से पहले भाषण देकर उसको उकसाया था उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं की जा रही है।