दिल्ली दंगों की जाँच पर जूलियो रिबेरो का करारा जवाब! मुंबई के सुपरकॉप ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दोबारा चिट्ठी लिखी। गोडसे के दौर में गांधी के साथ खड़े पूर्व पुलिस अफ़सर!
इस साल फ़रवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और जाफ़राबाद समेत कुछ इलाक़ों में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।
जूलियो रिबेरो के बाद अब 9 और पूर्व आईपीएस अफ़सरों ने दिल्ली दंगों की जाँच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव को खुला ख़त लिखा है और कहा है कि दिल्ली दंगा जाँच में खामियाँ हैं।
जूलियो रिबेरो बेदाग़ प्रोफेशनल छवि के लिए मशहूर पुलिस अफ़सर रहे हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर को रिबेरो की लिखी एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें उन्होंने दिल्ली दंगों की जाँच पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि ‘सच्चे देशभक्तों' को घसीटा जा रहा है।