एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम को दिल्ली की सबसे छोटी सरकार कहा जाता है लेकिन इस छोटी सरकार ने बड़ों-बड़ों के मुख से नकाब उठा दिया है। इस छोटी सरकार की सत्ता हासिल करने के लिए जिस तरह से पापड़ बेले जा रहे हैं, उससे नैतिकता का जनाजा निकलता नजर आ रहा है और हर कदम संविधान को अपनी जेब में रखने की हिमाकत भी दिखाई दे रही है। बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी एमसीडी के इस हमाम में नंगे हो गए हैं।