दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जल्दबाजी करने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को शुक्रवार को कड़ी फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ स्टैंडिंग कमेटी प्रमुख के चुनाव पर रोक लगा दी है। इस घटनाक्रम ने चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव की याद दिला दी है, जहां चुनाव अधिकारी को भाजपा के पक्ष में कथित तौर पर धांधली करते सीसीटीवी ने कैद कर लिया था।
सत्ता के लिए राजनीतिक दल किस स्तर तक गिर सकते हैं, एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम का चुनाव उसका सबसे बड़ा प्रमाण है। किस राजनीतिक दल का नाम लें। कोई किसी से कम नहीं। शुचिता, मर्यादा, ईमानदारी, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली की बात करने वाले बहुत घटिया राजनीति पर उतर आए हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी स्थायी समिति के दोबारा चुनाव पर रोक लगा दी है। स्थायी समिति के 6 सदस्यों को चुनने के लिए मेयर शैली ओबरॉय ने 27 फरवरी को बैठक बुला रखी है। पिछले तीन दिनों से 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामा चल रहा है। लेकिन बीजेपी अब स्टे लेकर आई है तो आप को यह झटका लगा है।
एमसीडी सदन में मेयर का चुनाव जहां जितनी शांति से हुआ, वहां स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव करने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद रातभर मारपीट, हाथापाई करते रहे। एमसीडी सदन की बैठक के जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं वो शर्मसार करने वाले हैं। सत्ता की भूख ने सभी दलों के पार्षदों को इतना निम्न स्तर पर गिरा दिया है।