छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए आगामी जून महीने में चुनाव होगा। राज्य में कांग्रेस की सरकार है और ऐसे में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता राज्यसभा में जाना चाहते हैं। टिकट के लिए राज्य के नेताओं के अलावा केंद्रीय नेता भी दावेदार हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यसभा जाने की इच्छा जताई है।