यूक्रेन के बड़े शहर खारकीव में हालात बदतर हैं, कमोबेश यही हाल कीव का है। खारकीव से वीडियो आ रहे हैं, जिससे हालात का अंदाजा होता है। तमाम वीडियो इंस्टाग्राम पर डाले जा रहे हैं। इन वीडियो को देखकर लगता है कि भारत सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई मदद खारकीव या कीव में नहीं पहुंची है।
अमृतसर के डॉ के.पी. एस. संधू खारकीव में फंसे कुछ छात्रों के साथ पैदल ही मेट्रो स्टेशन जा रहे हैं। उनके गले से ठीक से आवाज तक नहीं निकल पा रही है। इसमें वो बाकी छात्रों के लिए संदेश दे रहे हैं और छात्रों के पैरंट्स से प्रार्थना करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोई मदद नहीं मिली। उनके साथ चल रहे स्टूडेंट्स का साफ कहना है कि एम्बेसी की कोई मदद खारकीव नहीं मिली। अभी भी कीव और खारकीव में हजारों छात्र फंसे हैं। डॉ संधु वो शख्स हैं, जिनके बारे में छात्रों ने बताया कि उन्होंने तमाम छात्र-छात्राओं तक खाना पहुंचाया।
दरअसल, डॉ संधु का अमृतसर में अस्पताल है और इसके अलावा उनकी एक एजेंसी एडुपीडिया ओवरसीज भी यूक्रेन और तमाम देशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को यूक्रेन भेजती है। उन्होंने जिन छात्रों को यूक्रेन में भेजा था, उन्हें वापस लाने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए वे यूक्रेन गए हुए हैं, ताकि वहां से सभी छात्रों को लाया जा सके। डॉ संधु के बारे में पंजाब के छात्र राजकरण सिंह सत्य हिन्दी को पहले ही बता चुके थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट में कार्तिक बावा ने खारकीव हालात बयान किए हैं। बंकरों में रह रहे इन छात्रों का साफ कहना है कि यहां पर हमारे लिए कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं है। जो लोग कह रहे हैं कि यहां बसें लगाई गई हैं, वो सरासर गलत है। छात्रों ने खारकीव के हालात भयावह बताए हैं।
बहरहाल, विदेश मंत्री ने आज जिन एक हजार से ज्यादा भारतीय छात्रों को भारत लाने का दावा किया है, उनमें वही खुशकिस्मत छात्र हैं जो यूक्रेन-हंगरी-पोलैंड-रोमानिया-माल्डोव बॉर्डर पर हैं, या आसपास के इलाकों से हैं या फिर किसी तरह पैदल या लिफ्ट लेकर बॉर्डर तक पहुंच गए हैं।कल कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा की खारकीव में मौत के बाद सारे छात्र सहमे हुए हैं। सोशल मीडिया को देखने से पता चलता है कि अभी भी ढेरों छात्रों को मदद नहीं मिल पा रही है।कुछ के पास तो खाने-पीने का सामान तक खत्म हो गया है।
India welcomes back her children. #OperationGanga pic.twitter.com/GN9134IMed
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 2, 2022
जिन छात्रों की सबसे पहली फ्लाइट मुंबई में उतरी थी, उसका स्वागत करने मंत्री पीयूष गोयल गए थे। उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद जोशी, जितेन्द्र सिंह वगैरह ने स्वागत किया। आज स्मृति ईरानी ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी भी अपने भाषणों में छात्रों को लाने का जोरशोर से प्रचार किया है। सरकार चाहती है कि मीडिया सिर्फ उन पर बात करे जिन छात्रों को लाया जा रहा है। उनके पॉजिटिव पक्ष को दिखाए। हालांकि कुछ स्टूडेंट्स ने तो प्रमुख टीवी चैनलों पर सामने आकर सरकार की बखिया उधेड़ दी है।
अपनी राय बतायें