पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर टीएमसी की आंधी चली है। राज्य की 108 में से 102 नगर पालिकाओं में टीएमसी ने जीत हासिल की है। 2021 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाली टीएमसी ने दिखाया है कि राज्य में उसका कोई मुकाबला नहीं है। चुनाव नतीजों से जाहिर है कि नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और वामदलों का सूपड़ा साफ हो चुका है।
बंगाल: निकाय चुनाव में टीएमसी की भारी जीत, बाकी का सूपड़ा साफ
- पश्चिम बंगाल
- |
- 2 Mar, 2022
नगर निकाय चुनाव के नतीजे इस बात को बताते हैं कि बंगाल में दीदी की धमक बरकरार है।

वामदलों को नदिया जिले की एक नगर पालिका में कामयाबी हासिल हुई है जबकि बीजेपी का खाता तक नहीं खुल सका है। बीजेपी के जैसा हाल कांग्रेस का भी है।
चार नगर पालिकाओं- मुर्शिदाबाद जिले की बेलडांगा, हुगली जिले की चंपदानी, पुरुलिया जिले की झालदा और पूर्वी मिदनापुर जिले की एगरा में त्रिशंकु नतीजे आए हैं।