पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा को मुद्दा बना रही बीजेपी को अब उसके एक नेता पर ही गंभीर आरोप लगे हैं। एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक बीजेपी नेता और उसके समर्थकों ने घर में घुसकर मारपीट की, नंगा कर सड़क पर घसीटा। शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद नंदीग्राम में भाजपा बूथ अध्यक्ष तपस दास को गिरफ्तार किया गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीएमसी ने पीड़िता से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा है। माना जा रहा है कि टीएमसी अब इसको लेकर बीजेपी पर हमला करेगी।