loader

पश्चिम बंगाल: महिला को नंगा कर रोड पर घसीटा, बीजेपी नेता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा को मुद्दा बना रही बीजेपी को अब उसके एक नेता पर ही गंभीर आरोप लगे हैं। एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक बीजेपी नेता और उसके समर्थकों ने घर में घुसकर मारपीट की, नंगा कर सड़क पर घसीटा। शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद नंदीग्राम में भाजपा बूथ अध्यक्ष तपस दास को गिरफ्तार किया गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीएमसी ने पीड़िता से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा है। माना जा रहा है कि टीएमसी अब इसको लेकर बीजेपी पर हमला करेगी। 

महिला ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात कुछ बदमाशों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। उनका आरोप है कि भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने पर उनके साथ यह मारपीट की गई। शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद उसे निर्वस्त्र करके सड़कों पर घसीटा गया। तपस दास के अलावा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

ताज़ा ख़बरें

यह हमला गोकुलनगर ग्राम पंचायत के पंचनंतला में हुआ। हालांकि, भाजपा ने दावा किया कि पारिवारिक विवाद को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। घायल महिला को नंदीग्राम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित महिला ने आरोप लगाया, 'शुक्रवार रात मैं अपने बेटे और बेटी के साथ घर पर थी। करीब तीस से चालीस लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। मुझे गांव में घसीटा, मुझे नंगा किया और पीटा। वे मुझे काफी दूर तक घसीटते रहे और मुझे मारने की कोशिश की। पुलिस के आते ही वे भाग गए।'

उन्होंने कहा, 'हम पहले भाजपा में थे, लेकिन हाल ही में हुए चुनावों से पहले तृणमूल में शामिल हो गए। कुछ दिन पहले, उन्होंने गांव में मेरे साथ मारपीट की और मेरे साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार की घटना मुझे शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर करने का एक प्रयास था।'
पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के नंदीग्राम I ब्लॉक संयोजक अभिजीत मैती ने कहा, 'हम महिला पर हमले की निंदा करते हैं। हालांकि, इस घटना का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। हमें गलत तरीके से फंसाने की साजिश है।' 

नंदीग्राम टीएमसी पदाधिकारी शेख सूफियान ने कहा, 'महिला का अपराध यह था कि वह और उसके पति भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए थे। उन पर भाजपा में फिर से शामिल होने का दबाव बनाया गया और जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो उन्हें निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया। हम बदमाशों के लिए सख्त सजा की मांग करते हैं।' 

पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने कहा कि टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को नंदीग्राम का दौरा करेगा। उन्होंने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

सम्बंधित खबरें

बता दें कि बीजेपी कोलकाता दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर टीएमसी पर हमलावर है। वह सत्ताधारी पार्टी पर महिला सुरक्षा को लेकर विफल होने का आरोप लगा रही है। लेकिन अब इस ताज़ा मामले में टीएमसी द्वारा भी मुद्दा बनाए जाने की संभावना है। दोनों दलों के बीच आने वाले दिनों में तीखी नोकझोक हो सकती है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें