पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के तहत दूसरे चरण के मतदान में नन्दीग्राम में भी वोट पड़ रहे हैं। मतदान की रफ़्तार धीमी है और छिटपुट शिकायतें भी आ रही हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नन्दीग्राम के मतदाता राज्य और पूरे देश को क्या संदेश देने जा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दे रहे उनके पूर्व सहयोगी शुभेन्दु अधिकारी ने चुनाव प्रचार में मुसलमानों को निशाने पर लिया है।