लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की ज़बरदस्त कामयाबी से परेशान तृणमूल कांग्रेस ने उसे रोकने के लिए अपनी रणनीति बदलने का फ़ैसला किया है। राज्य के सत्तारूढ़ दल ने बंगाली अस्मिता और बंगालीपन को पश्चिम बंगाल की राजनीति के केंद्र में लाने का निर्णय किया है। इसकी रणनीति यह होगी कि किसी भी सूरत में बीजेपी को ‘बाहरी लोगों की पार्टी’, बांग्ला-विरोधी पार्टी और बंगाली अस्मिता और ‘बंगाली मूल्यों के ख़िलाफ़ काम करने वाली पार्टी’ के रूप में स्थापित किया जाए। यह रणनीति कितना कारगर होगी, यह कहना अभी मुश्किल है। पर तृणमूल कांग्रेस बीजेपी को घेरने के लिए इस हथियार का इस्तेमाल करेगी, यह साफ़ है।
बंगाली अस्मिता को राजनीति के केंद्र में लाएँगी ममता बनर्जी?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 29 May, 2019
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रोकने के लिए बंगाली अस्मिता को उछाल सकती है तृणमूल कांग्रेस।
