पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा के लिए बीजेपी सहित विपक्षी दलों की ओर से हमले के बीच टीएमसी ने खुद को हिंसा का पीड़ित बताया है। इसने दावा किया है कि हिंसा में ज़्यादातर हताहत लोग टीएमसी के कार्यकर्ता हैं और इसलिए पार्टी को इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। टीएमसी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया है।