एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप के आयोजन स्थलों को लेकर पाकिस्तान की ओर से फिर से बयानबाजी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट परिषद के बीच पहले तो सहमति बन गई थी, लेकिन इस मामले में तब एक नया मोड़ आ गया जब पाकिस्तान में खेल के प्रभारी मंत्री एहसान मजारी ने कह दिया कि यदि बीसीसीआई एशिया कप को तटस्थ स्थान पर खेलने पर जोर देता रहा तो पाकिस्तान की टीम विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी।
एशिया कप में भारत नहीं आएगा तो पाक भी भारत नहीं जाएगा: पाक मंत्री
- खेल
- |
- 9 Jul, 2023
लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच बंद पड़े क्रिकेट संबंध फिर से चर्चा में क्यों है? जानिए, आख़िर क्यों पाकिस्तान के मंत्री ने पाक क्रिकेट टीम को लेकर क्या चेतावनी दी है।

मजारी ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'मेरी निजी राय है, चूँकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में हमारे विश्व कप मैच के लिए यही मांग करेंगे।' यह बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में भागीदारी के मुद्दे पर विचार करने के लिए एक हाई-प्रोफाइल समिति गठित करने के एक दिन बाद आया है।