एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप के आयोजन स्थलों को लेकर पाकिस्तान की ओर से फिर से बयानबाजी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट परिषद के बीच पहले तो सहमति बन गई थी, लेकिन इस मामले में तब एक नया मोड़ आ गया जब पाकिस्तान में खेल के प्रभारी मंत्री एहसान मजारी ने कह दिया कि यदि बीसीसीआई एशिया कप को तटस्थ स्थान पर खेलने पर जोर देता रहा तो पाकिस्तान की टीम विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी।