टीएमसी नेता जवाहर सरकार ने राज्य के शासन के प्रति बढ़ते मोहभंग और अपनी पार्टी के भीतर भ्रष्टाचार के मुद्दों का हवाला देते हुए संसद और राजनीति दोनों से अपना इस्तीफा दे दिया। जवाहर सरकार रिटायर्ड आईएएस रहे हैं और किसी समय प्रसार भारती के चीफ थे। पार्टी नेतृत्व को लिखे एक पत्र में जवाहर ने राज्य की चिंताओं का प्रतिनिधित्व करने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की कमी पर अपनी निराशा व्यक्त की।
टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने राज्यसभा से क्यों दिया इस्तीफा?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने राज्यसभा से इस्तीफा देते हुए पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को लिखे पत्र में राजनीति छोड़ने की बात कही है। लेकिन अपने इस्तीफे में उन्होंने वो वजहें भी बताई हैं, जिसकी वजह से वो टीएमसी से अलग हो रहे हैं।
