कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को टेक्सास के डलास पहुंचे। जहां भारतीय प्रवासी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया पर अपने स्वागत की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “अमेरिका के डलास, टेक्सास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से मिले गर्मजोशी से स्वागत से मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। "
राहुल गांधी यूएस मेंः दिल को छू लेने वाले स्वागत से लहालोट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा चुनाव 2024 और नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली यूएस यात्रा है। पहले दिन ही इतना जबरदस्त स्वागत हुआ कि उससे राहुल गांधी अभिभूत हो गए। राहुल तीन दिनों के लिए अमेरिका में हैं।
