ममता बनर्जी की टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग को अवमानना नोटिस भेजा है। यह नोटिस मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा द्वारा प्रकाशित एक विज्ञापन को लेकर है। इस नोटिस में कहा गया है कि विज्ञापन प्रकाशित कर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया है।
बीजेपी, ईसीआई को टीएमसी का अवमानना नोटिस- 'हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन'
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा से कहा था कि वह तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ अपमानजनक विज्ञापन नहीं छाप सकती है। जानिए, अब बीजेपी ने क्या किया कि टीएमसी ने क़ानूनी नोटिस भेजा।

हाईकोर्ट ने टीएमसी के ख़िलाफ़ कुछ अपमानजनक विज्ञापन छापने से रोक दिया था। अदालत ने कहा था कि वो विज्ञापन लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। इसी के मद्देनज़र हाईकोर्ट ने कहा था कि मतगणना की तारीख़ 4 जून तक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले टीएमसी के बारे में अपमानजनक विज्ञापन प्रकाशित करने पर बीजेपी पर रोक रहेगी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल भाजपा की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।