पश्चिम बंगाल में मंगलवार को एक टीकाकरण केंद्र पर भगदड़ मच गई, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि भगदड़ में 30 लोग घायल हुए हैं। यह वाक़या जलपाईगुड़ी जिले के एक टीकाकरण केंद्र पर हुआ। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
बंगाल : टीकाकरण केंद्र पर मची भगदड़, 20 लोग घायल
- पश्चिम बंगाल
- |
- 1 Sep, 2021
जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी ब्लॉक के एक स्कूल में बने टीकाकरण केंद्र में यह पूरा वाक़या हुआ। वाक़ये के बाद राज्य की सरकार हरक़त में आई है।

मंगलवार को ही पश्चिम बंगाल ने टीकाकरण के मामले में रिकॉर्ड बनाया और इस दिन राज्य में 11 लाख लोगों को टीका लगा। उधर, भारत ने भी मंगलवार को एक दिन में अब तक सबसे ज़्यादा टीके लगाए हैं।
जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी ब्लॉक के एक स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। घटना के चश्मदीदों का कहना है कि टीकाकरण केंद्र के बाहर 2 हज़ार लोग इकट्ठा हो गए और उस दौरान वहां कोई पुलिस बल भी तैनात नहीं था।