पश्चिम बंगाल में मंगलवार को एक टीकाकरण केंद्र पर भगदड़ मच गई, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि भगदड़ में 30 लोग घायल हुए हैं। यह वाक़या जलपाईगुड़ी जिले के एक टीकाकरण केंद्र पर हुआ। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।