बीजेपी नेता मुकुल राय के तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी में लौटने के एक दिन बाद ही अब बीजेपी नेता राजीब बनर्जी टीएमसी नेता से मिले हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ही वह बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन उनके फिर से कथित तौर पर टीएमसी से बढ़ रही नज़दीकियों और अपनी पूर्व पार्टी के नेता से मिलने की ख़बरों के बीच उनके लौटने की अटकलें हैं। तो क्या वह टीएमसी में वापसी के संदर्भ में मिलने गए थे?
बीजेपी के राजीब बनर्जी टीएमसी नेता से मिले; क्या पार्टी में लौटेंगे?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 13 Jun, 2021
बीजेपी नेता मुकुल राय के तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी में लौटने के एक दिन बाद ही अब बीजेपी नेता राजीब बनर्जी टीएमसी नेता से मिले हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ही वह बीजेपी में शामिल हुए थे।

इस सवाल के जवाब में राजीब बनर्जी क्या कहते हैं, यह जानने से पहले यह जान लें कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में फ़िलहाल क्या चल रहा है। हाल में अटकलें यह लगाई गईं कि बंगाल बीजेपी के कई नवनिर्वाचित विधायक टीएमसी में जाने को तैयार हैं। इनमें से ज़्यादातर वे लोग हैं जो टीएमसी से ही बीजेपी में गए थे। कई विधायक इस बारे में खुलकर कह भी चुके हैं। लेकिन बीजेपी ने इन रिपोर्टों को खारिज किया।