देश में कोरोना से मौत के आँकड़े छुपाए जाने के लगाए जा रहे आरोपों के बीच अब अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द इकॉनमिस्ट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना से मौत का वास्तविक आँकड़ा 5-7 गुना ज़्यादा होगा। सरकार ने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया। यह पहली बार नहीं है कि ऐसी रिपोर्ट आई और उसे खारिज कर दिया गया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी मौत के आँकड़ों के कहीं ज़्यादा होने की रिपोर्ट छापी थी लेकिन सरकार ने उसे खारिज कर दिया था।