देश में कोरोना से मौत के आँकड़े छुपाए जाने के लगाए जा रहे आरोपों के बीच अब अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द इकॉनमिस्ट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना से मौत का वास्तविक आँकड़ा 5-7 गुना ज़्यादा होगा। सरकार ने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया। यह पहली बार नहीं है कि ऐसी रिपोर्ट आई और उसे खारिज कर दिया गया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी मौत के आँकड़ों के कहीं ज़्यादा होने की रिपोर्ट छापी थी लेकिन सरकार ने उसे खारिज कर दिया था।
कोरोना से मौत का आँकड़ा 7 गुना ज़्यादा की रिपोर्ट, सरकार ने नकारा
- देश
- |
- 13 Jun, 2021
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द इकॉनमिस्ट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना से मौत का वास्तविक आँकड़ा 5-7 गुना ज़्यादा होगा। सरकार ने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया।

ताज़ा मामला द इकॉनमिस्ट में प्रकाशित लेख का है। पत्रिका ने वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के क्रिस्टोफर लेफ़लर के एक शोध का हवाला दिया है जिसमें यह सुझाव दिया गया कि भारत में मौत का वास्तविक आँकड़ा 20 लाख से अधिक हो सकता है। बता दें कि शनिवार तक भारत में कोरोना से आधिकारिक तौर पर 3,67,081 मौतें बताई गई हैं।