प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी एक मार्च से पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं। उनका यह दौरा दो दिनों का होगा। इस दौरान दो रैलियों को संबोधित करेंगे। ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव काफी करीब है और मार्च में ही चुनावों की घोषणा होने की संभावना है तब पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।