पश्चिम बंगाल में जाँच करने गई एनआईए यानी राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के अफ़सरों पर हमले के बाद अब एफ़आईआर दर्ज की गई है। उनपर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप है। एनआईए पूर्वी मेदिनीपुर में 2022 में हुए विस्फोट की जांच कर रही है। इसकी एक टीम पर शनिवार को हमला किया गया था। एनआईए ने शनिवार को भूपतिनगर थाने में हमले की लिखित शिकायत भी दर्ज करायी। मामले के संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। कुछ घंटे बाद ही जिला पुलिस ने एनआईए अधिकारियों पर छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया।
बंगाल: एनआईए अफ़सरों पर महिलाओं से छेड़छाड़ का केस, एजेंसी का इनकार
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 7 Apr, 2024
पश्चिम बंगाल में अब एनआईए टीम पर कथित हमले के मामले में राजनीतिक विवाद बढ़ गया है। जानिए, आरोपियों के परिवार वालों ने एनआईए अधिकारियों पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप क्यों लगाया।

इन आरोपों पर एनआईए ने रविवार को बयान जारी कर कहा, 'एनआईए ने यह साफ़ कर दिया है कि रॉ बमों के निर्माण से संबंधित जघन्य अपराध की जांच में उसकी कार्रवाई प्रामाणिक, वैध और कानूनी रूप से अनिवार्य थी। एनआईए ने दोहराया है कि शनिवार को जब इसकी टीम उस मामले की जांच के सिलसिले में नरूआबिला गांव में तलाशी लेने गई थी तो अनियंत्रित भीड़ ने उस पर हिंसक हमला कर दिया था।'