नीतीश कुमार फिर से चर्चा में आ गए हैं। एक तो उनकी जुबान फिसल गई और कह दिया कि 4000 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे। और दूसरे यह कि सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह कथित तौर पर पीएम मोदी के पैर छूते दिख रहे हैं!
नीतीश बोले- '4000 सीटें जीतेंगे'; पीएम मोदी के पैर छुए!
- बिहार
- |
- |
- 7 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में हुए एनडीए की जनसभा में नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जानिए, आख़िर उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि ट्विटर पर यूजर उनपर तंज कस रहे हैं।

राज्य के नवादा में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैली थी। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नीतीशन ने रविवार को ग़लत भविष्यवाणी कर दी कि एनडीए लोकसभा में 4,000 से अधिक सीटें हासिल करेगा। यह लोकसभा में मौजूदा 543 सीटों से कई गुणा ज़्यादा है। पीएम मोदी के भाषण से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे नीतीश लड़खड़ा गए। उन्होंने शुरुआत में चार लाख कहा, और फिर 'चार हजार से भी ज्यादा' कहा। इस चूक के बाद प्रवक्ता सारिका पासवान सहित कई राजद नेताओं ने तंज कसे।