अपनी जीत का दावा तो हर कोई करता ही है। लेकिन बंगाल में जीत के इन दावों को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। इतनी गंभीरता से कि जब अमित शाह हर चरण के बाद अपनी सीटें गिना रहे हैं तो ममता बनर्जी तुरंत उनको काउंटर करती हैं कि क्या वे भगवान हैं या उन्होंने ईवीएम में झाँककर देखा है कि किसने किसको वोट दिया है। हाल में तो उन्होंने पिछले कई चुनावों का हवाला देते हुए यह साबित किया कि किस तरह अमित शाह के पिछले चुनावी अंदाज़े बिल्कुल ग़लत साबित हुए थे।