तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय करने वाले प्रशांत किशोर का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसके बारे में बीजेपी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इस क्लिप में उन्होंने मान लिया है कि बीजेपी बंगाल में सत्तारूढ़ होने जा रही है।
प्रशांत किशोर ने क्या वाक़ई मान लिया है कि बीजेपी जीत रही है?
- विश्लेषण
- |
- |
- 11 Apr, 2021

क्या टीएमसी के लिए चुनावी रणनीति का काम कर रहे प्रशांत किशोर बीजेपी की जीत की बात कह सकते हैं? वह भी तब जब उन्होंने अपने करियर को दाँव पर लगाकर कह दिया है कि बंगाल में बीजेपी को दो अंकों से ज़्यादा सीट आने पर वह अपने पेशा छोड़ देंगे? फिर प्रशांत किशोर के क्लबहाउस ऐप साक्षात्कार पर विवाद क्यों?
क्या यह बात सही है? इस लेख में हम इसी की जाँच करेंगे। हम बताएँगे कि प्रशांत किशोर ने ठीक-ठीक क्या कहा। लेकिन उससे पहले हम यह जानेंगे कि उन्होंने जो कुछ कहा, वह किन सवालों के जवाब में कहा।
जिन्हें मालूम न हो, उन्हें बता दूँ कि प्रशांत किशोर क्लबहाउस नामक चैटिंग ऐप के ज़रिए कुछ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे और उनके सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी बातचीत में उनसे पूछा गया था कि 1. बीजेपी को बंगाल में जो 40% वोट मिलते दिख रहे हैं, वे कहाँ से मिल रहे हैं और 2. ऐसी धारणा क्यों फैली हुई है कि बीजेपी इस चुनाव में विजयी होने जा रही है?
नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश