पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी। हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी इस बारे में कांग्रेस से कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दिए जाने की बात कही है। तो क्या कांग्रेस भी इस बारे में बात ही नहीं करना चाहती? आख़िर गठबंधन में होने के बाद भी ममता क्यों कह रही हैं कि उनकी कांग्रेस से बात ही नहीं हुई है?
'इंडिया' को झटका; ममता बोलीं- बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे
- पश्चिम बंगाल
- |
- 24 Jan, 2024
पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन को झटका लगा है। जानिए आख़िर क्यों लोकसभा चुनाव को लेकर टीएमसी, कांग्रेस और वामदलों के बीच सीटों का बँटवारा नहीं हो पा रहा है।

सीट बँटवारे को लेकर पेच फँसे होने की आ रही ख़बरों के बीच बुधवार को ममता बनर्जी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इसकी चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हम अकेले ही बीजेपी को हराएंगे। मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूँ।'