यूपी पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में मंगलवार रात को एक मसजिद पर भगवा झंडा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाराष्ट्र में साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं हुईं हैं। इसके बाद अब यूपी से सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आ रही हैं। जिनमें पुलिस ने शाहजहांपुर जिले की घटना की पुष्टि की है।