बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफ़िले पर गुरूवार को हुए हमले के बाद बंगाल में सियासी माहौल गर्म है। बीजेपी ने हमले के बाद से ही सारे नेताओं की फौज़ को ममता सरकार पर हमला करने के लिए उतार दिया है। दूसरी ओर टीएमसी ने कहा है कि यह बीजेपी का षड्यंत्र भी हो सकता है और राज्य की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बंगाल में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहद ख़राब: राज्यपाल
- पश्चिम बंगाल
- |
- 11 Dec, 2020
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफ़िले पर गुरूवार को हुए हमले के बाद बंगाल में सियासी माहौल गर्म है।

नड्डा के काफ़िले पर हमले के बाद शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर अपनी बात रखी। धनखड़ ने कहा कि यह उनका दायित्व है कि वे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करें। राज्यपाल ने कहा कि ममता बनर्जी भी संवैधानिक बाध्यता के अधीन हैं और उन्हें संविधान के रास्ते पर चलना ही होगा।