उत्तर प्रदेश में कथित 'लव जिहाद' के इतने मामले क्यों आने लगे हैं? उन मामलों में भी जिनमें संबंधित परिवारों को पता नहीं होता फिर भी 'लव जिहाद' सामने आ जाता है। यह जानकारी आती कैसे है कि दो अलग-अलग धर्मों के युवा मिल रहे हैं या शादी कर रहे हैं? क्या मीडिया में इसकी रिपोर्टिंग बढ़ गई है या फिर मामला कुछ और है?
सावधान, अंतरधार्मिक विवाह कर रहे हैं तो इन लोगों से बचें!
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 11 Dec, 2020
उत्तर प्रदेश में कथित 'लव जिहाद' के इतने मामले क्यों आने लगे हैं? उन मामलों में भी जिनमें संबंधित परिवारों को पता नहीं होता फिर भी 'लव जिहाद' सामने आ जाता है।

यह जानकर चौंक जाएँगे कि यूपी में क़रीब-क़रीब हर जगह ऐसे युवक-युवतियों पर नज़र रखी जा रही है। ये नज़र रखने वाले पड़ोसी हो सकते हैं, मकान मालिक हो सकते हैं, मंदिर के व्यवस्थापक से लेकर मैरेज रजिस्ट्रेशन अफ़सर और यहाँ तक कि वकील भी हो सकते हैं। हर स्तर पर एक ख़ुफ़िया बैठा हुआ है यानी ऐसी जानकारी देने वालों का एक पूरा तंत्र खड़ा हो गया है।