उत्तर प्रदेश में कथित 'लव जिहाद' के इतने मामले क्यों आने लगे हैं? उन मामलों में भी जिनमें संबंधित परिवारों को पता नहीं होता फिर भी 'लव जिहाद' सामने आ जाता है। यह जानकारी आती कैसे है कि दो अलग-अलग धर्मों के युवा मिल रहे हैं या शादी कर रहे हैं? क्या मीडिया में इसकी रिपोर्टिंग बढ़ गई है या फिर मामला कुछ और है?