ममता बनर्जी जब व्हील चेयर पर चुनाव प्रचार करने उतरेंगी तब तक पहले और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया ख़त्म हो चुकी होगी और तीसरे चरण की चल रही होगी। 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को इन तीनों चरणों के लिए मतदान होना है। निस्संदेह इन तीनों चरणों में व्हील चेयर पर चुनाव प्रचार करतीं ममता बनर्जी सबसे बड़ा मुद्दा रहेंगी। ममता बनर्जी के साथ घटी घटना इसी मायने में महत्वपूर्ण है जिसे हादसा और नौटंकी बताया जा रहा है। इस वाकये ने टीएमसी विरोधी दलों, ख़ासकर बीजेपी की नींद उड़ा दी है।
बंगाल में ममता ने घायल कर दी बीजेपी की रणनीति!
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 12 Mar, 2021

ममता बनर्जी जब व्हील चेयर पर चुनाव प्रचार करने उतरेंगी तब तक पहले और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया ख़त्म हो चुकी होगी और तीसरे चरण की चल रही होगी।