कोलकाता में फर्जी टीकाकरण केंद्र आयोजित करने और ख़ुद को फ़ेक आईएएस बताने के आरोप में गिरफ़्तार किए गए देबंजन देब की अब तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के साथ की तसवीरें वायरल हुई हैं। टीएमसी की ही सांसद मिमी चक्रवर्ती ने देबंजन के फर्जी टीकाकरण केंद्र का भंडाफोड़ किया था और उसे गिरफ़्तार करवाया था। लेकिन अब देबंजन के तृणमूल के ही दूसरे नेताओं के साथ तसवीरें वायरल होने के बाद बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला किया है।