केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि शुक्रवार को दिन में 1 घंटे तक उनका ट्विटर अकाउंट ब्लॉक रहा। प्रसाद ने इसकी जानकारी कू ऐप के जरिये दी है। प्रसाद ने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। केंद्र सरकार के नए डिजिटल नियमों को मानने में आनाकानी करने के कारण सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर की भारत सरकार से रार चल रही है और प्रसाद का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने से बात आगे बढ़ सकती है।
एक घंटे तक ब्लॉक रहा मेरा ट्विटर अकाउंट: रवि शंकर प्रसाद
- देश
- |
- 29 Jun, 2021
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि शुक्रवार को दिन में 1 घंटे तक उनका ट्विटर अकाउंट ब्लॉक रहा।

प्रसाद ने कहा है कि ट्विटर ने इसके पीछे कारण यह बताया कि डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन हुआ है और एक घंटे बाद उन्होंने मुझे मेरे अकाउंट को इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी।