loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/टीएमसी

बंगाल बीजेपी को एक और झटका, टीएमसी में लौटे अर्जुन सिंह

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह रविवार को पार्टी को छोड़ कर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी में लौट गए। वह बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले 2019 में टीएमसी छोड़ दी थी और वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। बहरहाल, उन्होंने रविवार दोपहर टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाक़ात की।

मुलाक़ात के कुछ ही समय बाद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया, 'श्री अर्जुन सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिन्होंने बीजेपी की विभाजनकारी ताक़तों को खारिज कर दिया और आज टीएमसी परिवार में शामिल हो गए। देश भर के लोग पीड़ित हैं और उन्हें अब पहले से कहीं ज़्यादा हमारी ज़रूरत है। आइए लड़ाई को जारी रखें!'

टीएमसी ने भी एक बयान में कहा है, 'बंगाल बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष और बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह का अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस परिवार में गर्मजोशी से स्वागत किया। वह आज हमारे राष्ट्रीय महासचिव श्री अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में हमारे साथ शामिल हुए।'

पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक ने कहा, 'यह हमारी पार्टी की नैतिक जीत है। अगर हर कोई ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी में वापस आता है, तो हम उनका स्वागत करेंगे।'

ताज़ा ख़बरें

यह घटनाक्रम तब हुआ है जब अर्जुन सिंह ने पार्टी के राज्य नेतृत्व पर आरोप लगाया था कि संगठन में एक वरिष्ठ पद पर होने के बावजूद उन्हें ठीक से काम नहीं करने दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर पार्टी की राज्य इकाई की स्थिति के बारे में बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित प्रतिष्ठा नहीं मिलती है। 

अर्जुन सिंह और उनसे पहले बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में जाने के बाद पश्चिम बंगाल से बीजेपी के सांसदों की संख्या 18 से घटकर अब 16 रह गई है। पिछले साल सितंबर में बाबुल सुप्रियो बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे। वह उस समय आसनसोल के सांसद थे।

पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

इसी साल मार्च में बीजेपी के एक और नेता जय प्रकाश मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। उनसे पहले विश्वजीत दास, तन्मय घोष और मुकुल राय जैसे नेता भी बीजेपी छोड़कर टीएमसी में वापस शामिल हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही राज्य में बीजेपी गुटबाज़ी, चरमराते संगठनात्मक ढांचे और शीर्ष स्तर से जमीनी स्तर पर नेताओं के पलायन की समस्या से जूझ रही है। मई 2021 में विधानसभा चुनावों में 77 सीटों के साथ मज़बूत विपक्षी दल के रूप में उभरने के बाद पार्टी हाल के निकाय चुनावों में एक भी नगर पालिका निकाय जीतने में विफल रही।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें