क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में संभावनाएँ तलाशनी शुरू कर दी हैं? एक दिन पहले ही यानी शनिवार को उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी और आज उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाक़ात की। 26 मई को केसीआर बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मिलेंगे। इसके बाद उनके महाराष्ट्र में अन्ना हज़ारे से मिलने का कार्यक्रम है। जल्द ही उनके पश्चिम बंगाल और बिहार जाने का भी कार्यक्रम है। आख़िर वे पूरे भारत के दौरे पर क्यों हैं?