यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद हुए बदलाओं को गिनाया है। उन्होंने कहा है कि ईद के मौक़े पर सड़कों पर नमाज पढ़ना बंद हो गया, अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया और मसजिदों के लाउडस्पीकर स्कूलों और अस्पतालों को दान कर दिए गए। इसके अलावा उन्होंने और भी कई ऐसी ही 'उपलब्धियाँ' गिनाकर खुद की पीठ थपथपाई है!
यूपी में बीजेपी के सत्ता में आने से सड़कों पर नमाज़ बंद हो गई: योगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 May, 2022
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद क्या-क्या काम हुए हैं? यदि इस सवाल का जवाब ढूंढना मुश्किल है तो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जानिए। उन्होंने ऐसे कई काम गिनाए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन 'उपलब्धियों' को आरएसएस से जुड़ी पत्रिकाओं ऑर्गनाइज़र और पांचजन्य के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए गिनाया।