यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद हुए बदलाओं को गिनाया है। उन्होंने कहा है कि ईद के मौक़े पर सड़कों पर नमाज पढ़ना बंद हो गया, अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया और मसजिदों के लाउडस्पीकर स्कूलों और अस्पतालों को दान कर दिए गए। इसके अलावा उन्होंने और भी कई ऐसी ही 'उपलब्धियाँ' गिनाकर खुद की पीठ थपथपाई है!