उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एक बंदर ने बिजली के तार को खींच लिया, जिसके कारण तार टूटकर मंदिर परिसर में एक टिन शेड पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया और भगदड़ मच गई। कल रविवार को इसी तरह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ से मरने वालों की तादाद 8 पहुंच गई है।