पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम एक पुराने मामले में सामने आया है। यह मामला 2015 का है, जिसमें देवाशीष आचार्य नाम के एक शख़्स ने अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मार दिया था। लेकिन देवाशीष की गुरूवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। देवाशीष बीजेपी का कार्यकर्ता था। थप्पड़ मारे जाने की इस घटना को लेकर तब काफ़ी शोर हुआ था।
ममता के भतीजे अभिषेक को चांटा मारने वाले की मौत, परिवार ने कहा- हत्या हुई
- पश्चिम बंगाल
- |
- 18 Jun, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम एक पुराने मामले में सामने आया है।

बंगाल चुनाव में मिली जीत के बाद अभिषेक टीएमसी के विस्तार में जुटे हुए हैं और हाल ही में उनका प्रमोशन कर उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। अभिषेक डायमंड हार्बर सीट से लोकसभा के सांसद भी हैं।