देवांगना कालिता, नताशा नरवाल और आसिफ़ इक़बाल तन्हा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि ये तीनों जेल से बाहर ही रहेंगे। अदालत ने कहा कि इस मामले के अखिल भारतीय स्तर पर प्रभाव हो सकते हैं।
देवांगना, नताशा और आसिफ़ की जमानत पर रोक नहीं: सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- |
- 18 Jun, 2021
देवांगना कालिता, नताशा नरवाल और आसिफ़ इक़बाल तन्हा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की वैकेशन बेंच ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई की। अदालत ने कहा कि इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को नज़ीर की तरह नहीं लिया जाएगा और किसी भी कोर्ट के सामने पेश हुए पक्षकारों पर उसने भरोसा नहीं किया है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस बात पर भी सहमति जताई कि वह दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के क़ानूनी पहलुओं की जांच करेगा। अदालत ने देवांगना, नताशा और आसिफ़ तीनों को नोटिस भी जारी किया है। अब इस मामले में सुनवाई अगले महीने होगी।