पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासियों की मौत होना छोटी और अलग घटना है और रेलवे को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। घोष के इस बयान पर विरोधी दलों के नेताओं ने कड़ी टिप्पणी की है।
ट्रेनों में प्रवासियों की मौत होना छोटी घटना: बंगाल बीजेपी अध्यक्ष
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 29 May, 2020
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासियों की मौत होना छोटी और अलग घटना है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, घोष ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘कुछ दुर्भाग्यूपर्ण घटनाएं हुई हैं। लेकिन आप इसके लिए रेलवे को दोष नहीं दे सकते। रेलवे प्रवासियों को ले जाने के काम को अच्छे ढंग से कर रहा है। कुछ घटनाएं हुई हैं लेकिन वे इससे अलग हैं।’