मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब ऑल इंडिया इत्तेहादुल मजलिस-ए-मुसलिमीन (एआईएमआईएम) को भारतीय जनता पार्टी की 'बी' टीम क़रार दिया था और कहा था कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 बीजेपी को मदद पहुँचाने के लिए लड़ेगी तो इसके नेता असदउद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। लेकिन अब बीजेपी के ही एक सांसद ने यही बात कही है।
यूपी के बाद बंगाल में हमारी मदद करेंगे ओवैसी: साक्षी महाराज
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 14 Jan, 2021
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने असदउद्दीन ओवैसी के बारे में कहा है, " भगवान उन्हें शक्ति दें। उन्होंने पहले बिहार में हमारी मदद की, अब वे उत्तर प्रदेश और बाद में पश्चिम बंगाल में हमारी मदद करेंगे।"

क्या कहा साक्षी महाराज ने?
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, "यह ईश्वर की कृपा है, भगवान उन्हें शक्ति दें। उन्होंने पहले बिहार में हमारी मदद की, अब वे उत्तर प्रदेश और बाद में पश्चिम बंगाल में हमारी मदद करेंगे।"
बता दें कि असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी पर यह आरोप पहले भी कई बार लग चुका है कि वह उम्मदीवार उन जगहों पर खड़े करती है जहाँ ग़ैर-बीजेपी दल मजबूत स्थिति में होते हैं, वह पार्टी उम्मीदवार इस तरह खड़े करती है कि वह मुसलिम वोट ले जाए, दूसरे ग़ैर-बीजेपी दलों को मुसलिम वोट के बँटने से बीजेपी को फ़ायदा होता है।