नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर ख़ान को गिरफ़्तार कर लिया। एनसीबी ने यह गिरफ़्तारी ड्रग्स से जुड़े एक मामले में की है। समीर को चार अन्य लोगों के साथ समन भेजा गया था। इन लोगों में एक ब्रिटिश नागरिक करन संजानी और मुंबई की मुच्छड़ पानवाला नाम की दुकान के सह मालिक राम कुमार तिवारी का भी नाम शामिल है।
क्या दबाव बनाने की कोशिश है नवाब मलिक के दामाद की गिरफ़्तारी?
- महाराष्ट्र
- |
- 14 Jan, 2021
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर ख़ान को गिरफ़्तार कर लिया।

पिछले शनिवार को करन संजानी को भांग और मारिजुआना रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, एनसीबी के एक अफ़सर ने कहा, ‘हमें पता चला है कि संजानी और समीर के बीच में एक पेमेंट ऐप के जरिये पैसों का कुछ लेन-देन हुआ था। हमने उनसे इस बारे में पूछा कि यह पेमेंट किस चीज को लेकर हुई थी।’