क्या अपनी उदारवादी संस्कृति और समन्वयवादी संस्कारों के लिए मशहूर पश्चिम बंगाल में भी उग्र हिन्दुत्व सिर उठा रहा है? गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक पश्चिम बंगाल में भी गाय चुराने के शक में किसी की पीट-पीट कर हत्या की जा सकती है? जिस राज्य में गोवध पर क़ानूनी रोक नहीं लगी हो, वहाँ गाय की वजह से सरेआम हत्या हो सकती है?