बीजेपी के नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद की किताब ‘सनराइज़ ओवर अयोध्या’ पर पाबंदी लगाने की माँग कर रहे हैं। सुना है उनके ख़िलाफ़ पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई जा रही है। यह कहकर कि उन्होंने  अपनी किताब के माध्यम से हिंदुओं के विरुद्ध घृणा प्रचार किया है, हिंदू धर्म पर हमला किया है। पिछले चार दिन से बीजेपी के प्रवक्ता, नेता इस किताब पर आक्रमण करने में व्यस्त हैं।