बी बी सी के दफ़्तर से इनकम टैक्स के अधिकारी निकलचुके हैं। छापे की कार्रवाई पूरी करके जिसे वे सर्वेकहलाना चाहते हैं। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे के गुटको असली शिव सेना का नाम और उसका चुनाव चिह्न भीसौंप दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली नगरपालिकाके मेयर के चुनाव में उप राज्यपाल के द्वारा नामित सदस्योंके मत देने की जिद को ठुकरा दिया है। गौतम अदाणी परअमरीकी संस्था हिंडनबर्ग के घोटाले के आरोप से जुड़ेमसले की जाँच के लिए सरकार द्वारा बंद लिफ़ाफ़े में दिएगए नाम लेने से सर्वोच्च न्यायालय ने इंकार कर दिया है।
हिंसा की एक राजकीय संस्कृति विकसित हुई है
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 20 Feb, 2023

भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा पर नजर डालिए। मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा और उनकी हत्या की एक राजकीय संस्कृति विकसित हुई। प्रसिद्ध विचारकर और लेखक अपने स्तंभ वक्त बेवक्त में बता रहे हैं मोनू मानेसर उस संस्कृति का हिस्सा है। पढ़िए यह विचारोत्तेजक लेखः