बी बी सी के दफ़्तर से इनकम टैक्स के अधिकारी निकलचुके हैं। छापे की कार्रवाई पूरी करके जिसे वे सर्वेकहलाना चाहते हैं। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे के गुटको असली शिव सेना का नाम और उसका चुनाव चिह्न भीसौंप दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली नगरपालिकाके मेयर के चुनाव में उप राज्यपाल के द्वारा नामित सदस्योंके मत देने की जिद को ठुकरा दिया है। गौतम अदाणी परअमरीकी संस्था हिंडनबर्ग के घोटाले के आरोप से जुड़ेमसले की जाँच के लिए सरकार द्वारा बंद लिफ़ाफ़े में दिएगए नाम लेने से सर्वोच्च न्यायालय ने इंकार कर दिया है।