राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं को इसका काफ़ी मलाल है कि राहुल गाँधी उनसे नहीं मिलते। उनका कहना है कि वे किस मुहब्बत की बात करते हैं जब हमसे गले नहीं मिलते। आर एस एस किसी से मुहब्बत चाहता है, यह सुनकर किसी का भी हँसते हँसते पेट फट सकता है। लेकिन...
आरएसएस राहुल गांधी की मान्यता के लिए इतना बेकरार क्यों?
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 28 Oct, 2024

देश के कट्टर और कथित सांस्कृतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को नेता विपक्ष राहुल गांधी से शिकायत है कि राहुल गांधी कभी संघ के लोगों से नहीं मिलते। संघ की यह छटपटाहट क्यों है। क्या वो राहुल की मोहब्बत की दुकान को अपने कट्टर हिन्दुत्व से भेदने में नाकाम हो रहा है। वो राहुल गांधी से मान्यता लेने को क्यों बेकरार है। वो क्यों चाहता है कि राहुल गांधी उसे आदर दें। क्या राहुल गांधी ऐसी शख्सियत बन गये हैं कि आरएसएस का उनकी मान्यता मिले बिना अब काम नहीं चलेगा। जाने माने स्तंभकार और प्रसिद्ध चिंतक अपूर्वानंद का यह जरूरी लेख पढ़िये और पढ़वाइयेः