2 अक्टूबर फिर आ धमका है। इस बार कुछ ख़ास है। इस बार के 2 अक्टूबर को 1869 के 2 अक्टूबर के 150 साल हो जाएँगे। किसी रहस्यमय तर्क से हम 25, 50, 60, 75, 100, 125, 150, 200 जैसी संख्याओं को अन्य संख्याओं के मुक़ाबले अधिक इज़्ज़त बख़्शते हैं। 100 रन बनाना एक उपलब्धि है, और 98 पर आउट हो जाने पर बैट्समैन को प्रशंसकों की सहानुभूति से ज़्यादा ग़ुस्सा झेलना पड़ता है। वह 100 जितना अपने लिए नहीं उतना उनके लिए हासिल करता है।